
गाजीपुर| पुलिस उत्पीड़न की शिकार बनी खानपुर थाना क्षेत्र निवासिनी नंदनी यादव हत्याकांड में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता अरुण यादव ने सीबीआई जांच कराने हेतु नि:शुल्क पैरवी करने की बात कही है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित हो सके|
विदित रहे कि अधिवक्ता अरुण यादव चंदौली निशा हत्याकांड जो कि पुलिस द्वारा ही किया गया था,उसके लिए भी नि:शुल्क लड़ रहे हैं तथा हाल ही में बलिया में घटित छात्र नेता हेमंत यादव के मुकदमे की भी नि:शुल्क पैरवी उच्च न्यायालय में कर रहे हैं|
इस बाबत श्री यादव ने बताया की कि यदि पीड़ित परिवार उनसे संपर्क करता है तो वह हर संभव मदद नि:शुल्क करने हेतु तैयार है|