गाजीपुर। यूपी एससी की परीक्षा में देवकली ब्लाक के राजापुर उर्फ आगापुर के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार की भतीजी काजोल प्रथम प्रयास मे आई ए एस बन कर देवकली ब्लाक सहित पूरे जनपद का नाम प्रदेश मे रोशन किया हॆ ।काजोल की उम्र लगभग 23 वर्ष हॆ जो लखनऊ मे कार्यरत अनिल कुमार एडीशनल फूड कमीश्नर की पुत्री हॆ। काजोल ने हाई स्कूल नॆनीताल,इण्टर लखनऊ तथा बीए दिल्ली विश्वविद्यालय तथा एम ए जे एन यू दिल्ली से कर रही हॆ। ये शुरु से ही मेधावी छात्रा रही हॆ।।इनके छोटे भाई वरुण कुमार इंग्लॆण्ड मे अध्ययनरत हॆ तथा माता किरन देवी गृहणी हॆ। काजोल को सफलता मिलने पर व ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव , छात्र नेता जयप्रकाश यादव ‘ जेपी ‘ ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया, छात्र नेता जयप्रकाश यादव जेपी ने आवाम खबर से बताया कि काजोल आज देश की लड़कियो के लिए प्रेरणा श्रोत है उनके चयन से न सिर्फ गाजीपुर अपितु पूरे देश में क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है
Related Stories
January 6, 2025