
आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समाजवादी पार्टी के नेता दीपू चौहान ने तिरवा विधानसभा में माल्यार्पण किया और चौपाल लगाया सभा को संबोधित करते हुए दीपू चौहान जी ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी ने काशीराम साहब को इटावा से सांसद बनाया था और वही से दोनों लोगो ने पहली बार जातिगत जनगणना की मांग उठाई, बिना जातिगत जनगणना के समाजिक न्याय नहीं मिल सकता इसके बाद हसेरन चपुन्ना होते हुऐ सौरिख तक भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों लोग उपस्थित थे