
वाराणसी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का बयान देश की मूल भावना के विपरीत व हास्यास्पद है। उन्हों ने कहा कि कांग्रेस के लोग ही उनकी भावनाओं को ध्यान से समझें और वह यह विचार करें कि मल्लिकार्जुन खड़गे या कांग्रेस पीएम मोदी को क्यों कमजोर करना चाहती है। उन्होने कहा कि क्या कांग्रेस भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान की तर्ज पर बनाना चाहती या देखती है।