राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने एवम उनके आवास को वापस लेने के विरोध में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने अपने पुरे पितई स्थित आवास पर नेम प्लेट लगाकर राहुल गांधी जी से आग्रह कर कहा कि “मेरा घर आपका घर है” l राहुल गांधी जी आपका स्थान हम सब के दिलों में है और हमेशा रहेगा l
डॉ.नीरज त्रिपाठी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा ये अमृत काल चल रहा है अमृत काल में चोर को चोर बोलने की सज़ा राहुल गांधी जी को मिल रही है l उन्होंने कहा कि सच को सच कहने के लिए हर युग में कीमत चुकानी पड़ती है, पर जीत सदैव सत्य की होती है l
उन्होंने कहा कि इस देश को और लोकतंत्र को बचाने की राहुल गांधी जी की इस लड़ाई में हम सब सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने को तैयार है l