काशी के प्रख्यात समाजसेवी अमन कबीर जिसका समाजसेवा के क्षेत्र मे कृतित्व और व्यक्तित्व बहुत बड़ा है काशी के हर बेघर लाचार और बेसहारा के दर्द को ये अपना समझते है लावारिश शवो के अन्तिम संस्कार करना, भूखे गरीब लोगो को भोजन खिलाना, मानसिक विक्षिप्त लोगो की मदद करना, गरीब लोगो का इलाज करवाना, वृद्धाश्रम में मदद करना, भटके गुमशुदा लोगों की मदद करना इनके जीवन का हिस्सा है इनके गाजीपुर आगमन के दौरान गाजीपुर के लोकप्रिय समाजसेवी अभिषेक यादव ने अपने प्रतिष्ठान कामधेनु स्वीट पर स्वागत किया और मुलाकात किया अभिषेक यादव गाजीपुर में 10 वर्षों से समाजसेवा का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे है अभिषेक किसी एनजीओ से भी नही जुड़े हैं फिर भी कोरोना महामारी में जब सब लोग घर में थे तब अभिषेक घर के बाहर प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित कर रहे थे और हर तरीके से उनकी मदद कर रहे थे एक कोरोना योद्धा के रुप में लड़ाई लड़ रहे थे बीमार लोगो को ब्लड प्लाज्मा दिलवाना हो या किसी भूखे को भोजन खिलाना ये सब अभिषेक के जीवन के दिनचर्या का हिस्सा है अभिषेक यादव कई वर्षों प्रत्येक ठंड में गरीबों को कम्बल वितरित भी करते हैं और अस्पताल में गरीब मजदूरों के लिए फल दूध का भी प्रबंध करवाते हैं जब कोई बेजुबान जानवर (घायल या बीमार) के बारे में इनको जानकारी मिलती है तुरन्त पहुंचकर उसकी मदद करते हैं और उसके इलाज का प्रबन्ध करते हैं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी करते रहते हैं और एक बार भीषण ठंड में जब स्टेशन पर गरीब लोग ठिठुर रहे थे तब इन्होंने अपने साथियों के पत्रक देकर अलाव और रैन बसेरा की भी आवाज उठाई जिस पर प्रशासन सक्रिय हुआ और अलाव रैन बसेरे की व्यवस्था की
Related Stories
January 6, 2025