
दौसा जिले के लालसोट तहसील मैं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेला ख्याल संगीत दंगल 273 बड़े ही धूमधाम के साथ विभिन्न स्थानों की गायक मंडलियों ने अपनी राजनीतिक व धार्मिक रचनाओं पर प्रस्तुति दी स्थानीय नेताओं पर जमकर कटाक्ष किए सैनी मंडल लालसोट पारक मंडल लालसोट देवनारायण मंडल चित्तौड़ राधारमण मंडल शाहपुर जिला करौली 72 घंटे तक अनवरत चलने वाला यह विशाल कार्यक्रम लालसोट नगर के मध्य पुरानी अनाज मंडी में आयोजित हुआ इसमें बजरंग मंडल श्यामपुरा कला के कलाकारों ने हाल ही की राजनीति मोदी सरकार की योजनाएं एवं गहलोत सरकार की कमियां बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की जिसको श्रोताओं ने सराहा मीडिया श्री रमेश चंद चौकिया एवं सहायक मीडिया श्री कमल प्रकाश शर्मा एवं सभी मंडल के कलाकारों ने जमकर वाहवाही लूटी संगीत दंगल के अध्यक्ष एडवोकेट रवी हाडा एवं लालसोट नगर के समस्त प्रबुद्ध जन मौजूद रहे इस अवसर पर नगर पालिका लालसोट की ओर से सभी श्रोताओं के लिए निशुल्क ठंडाई एवं विभिन्न प्रकार के जलपान की व्यवस्था की गई बजरंग मंडल के कलाकारों ने राजनीति होती है बेकार इन नेताओं ने डूबा दिया है देखो सब संसार पर जमकर वाहवाही लूट