नन्दगंज के युवा समाजसेवी अमन जायसवाल के चोचकपुर मोड़ स्थित फास्ट फूड कॉर्नर की दूकान का शुभारंभ सदर विधायक माननीय जयकिशन साहू ने किया उन्होंने नए प्रतिष्ठान के लिए अमन को बधाई भी दिया इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मनित लोगो के साथ व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।