
आज ग्राम पंचायत केसरीसिंह पुरा (बसवा) में पशु चिकित्सा विभाग के डा विपिन पांडे जी द्वारा लावारिस गायों का उपचार किया गया। डॉ विपिन पांडे जी ने बताया कि बसवा तहसील कि ग्राम पंचायत केसरीसिंह पुरा में मेरे द्वारा लावारिस गायों का उपचार किया जाता है। मुझे आज सूचना मिली कि सड़क के आस-पास एक घायल गाय पड़ी हुई है। मैं सुनते ही तुरंत कार्यालय से चल दिया मैंने जाकर उपचार किया।