
जयपुर/। जन सहयोग सेवा समिति के तत्वाधान में मरीज सत्यनारायण पिता सुखदेव सिंह निवासी भीलवाड़ा, जयपुर इमरजेंसी आईसीयू में मरीज भर्ती था जिन्हे ब्लड कैंसर की बीमारी लगातार काफी समय से चल रही थी इसी मरीज के लिए मनीष पहले भी 3 बार एस डी पी (सिंगल डोनेट प्लेटलेट्स) दान कर चुका है, जब मरीज को कोई भी ओ पॉजिटिव डोनर नही मिला, तो मनीष को कल शाम को 7:00 बजे कॉल आया की मरीज को एक और एस डी पी की आवश्यता है रक्तवीर मनीष बिना देरी किए अपनी बाइक से तुरंत अपने डोनर जब पहुंचा तब मरीज के प्लेटलेट्स काउंट 4500 आ रही थी, इस मरीज को अब तक 20 एस डी पी लगाई जा चुकी है, रक्तदान पूरा होने के बाद देर रात को 1:00 बजे अपने घर पहुंचा।
अनिल कुमार नकवाल ने बताया कि रक्तवीर मनीष जटवाड़ा का यह 63 वा रक्तदान था, जिनमे
29 एस डी पी, 28 बार हॉल ब्लड तथा 6 बार सफेद रक्त कणिकाएं डोनेशन शामिल हैं।