
दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी को राज्यसभा का उपनेता बनाया गया है प्रमोद तिवारी ने 2022 भाजपा के दिग्गज उद्योगपति नेता सुभाष चंद्रा को राजस्थान में हराया था कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पहली बार 1980 में रामपुर खास से मैदान में कूदने के बाद लगातार 34 वर्षों तक यहां से विधायक रहे। 2014 में निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद प्रमोद ने यह सीट अपनी बेटी आराधना मिश्रा मोना को सौंप दी। उपचुनाव में आराधना को जीत मिली। इसके बाद 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी रामपुर खास से ही आराधना मिश्रा मोना ने जीत दर्ज की।
प्रमोद तिवारी के जीत का यह रिकार्ड गिनीज ऑफ द वर्ल्ड में भी दर्ज है