कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देश में मौजूदा अडानी प्रकरण तथा उसमें सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संलिप्तता व खामोशी तथा उसपर कोई जांच न करने को लेकर पूरे देश में शुरू किए गए हम अडानी के हैं कौन श्रृंखला के तरत आज जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में *हम अडानी के हैं कौन* विषय पर पत्रकारवार्ता का आयोजन मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय ( राजीव भवन ) में आयोजित हुई। आज के पत्रकार वार्ता को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी तथा मौजूदा जिला एवं महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल तथा राघवेंद्र चौबे ने संबोधित करते हुए सिलसिलेवार तरीके से इस पूरे महाघोटाले और उसके देश पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर जिला एवं महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता, सोशल मीडिया के महानगर अध्यक्ष मुहम्मद उबैर, पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष आशीष कुमार,महानगर महासचिव रोहित दूबे, किशन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Related Stories
January 6, 2025