
आज पुण्यतिथि है उस शख्सियत की जो अपने मधुर स्वभाव से विरोधियों का दिल भी जीत लेते थे जिन्होंने सियासत में फर्श से अर्श तक का सफर संघर्षो की बदौलत तय किया
स्वभाव भी ऐसा खाटी समाजवादी की लोग फक्कड़ बोलते थे पहले ग्राम प्रधान बने फिर जिला पंचायत सदस्य तत्पश्चात विधायक लगातार समाजवादी संघर्ष को देखकर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी ने इन्हे अपनी सरकार में राज्यमंत्री बनाया फिर अखिलेश यादव की सरकार में पंचायती राज कैबिनेट मंत्री बनाया गया वो शख्सियत थे स्वर्गीय कैलाश यादव जी जिसने सदा समाजवादी सोच को जात पात मजहब से ऊपर उठकर स्थापित किया जिनका व्यक्तित्व इतना विशाल है उसको लिखना सूर्य को रोशनी दिखाने जितना है