
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आयोजित दो दिवसीय पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 33 रोवर्स रेंजर्स समागम का रंगारंग समापन 20 मार्च को हुआ। इस दौरान मार्च पास्ट, वर्दी, पोस्टर, क्विज, वाद विवाद, व्याख्यान, लोकगीत, लोकनाट्य, प्राथमिक सहायता, टेंट पुल निर्माण,झांकी आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख रूप से आयोजित हुई। समागम में जनपद जौनपुर से मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवं सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर तथा गाजीपुर की पीजी कॉलेज, राजकीय महिला पीजी कॉलेज, एवं महात्मा गांधीशती स्मारक गरुआ मकसूदपुर की रोवर्स रेंजर्स की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के समग्र अंकों के आधार पर रेंजर्स संवर्ग में राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रज्ञा रेंजर टीम सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय चैंपियन बनी तथा पीजी कॉलेज गाजीपुर की रेंजर्स द्वितीय स्थान पर रही। जबकि रोवर्स वर्ग में पीजी कॉलेज गाजीपुर ने प्रथम स्थान एवं महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय गरुआ मकसूदपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीमों के लीडरों को समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शंभू राम जिला मुख्य आयुक्त पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ राजेंद्र सिंह राजपूत, डॉ नीरज गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी एवं आयोजन सचिव डॉ शिवकुमार ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया। प्रज्ञा रेंजर टीम की ओर से रेंजर लीडर रितु यादव एवं प्रभारी डॉ शिखा सिंह ने रेंजर्स ट्रॉफी प्राप्त कर प्रयागराज विश्वविद्यालय में होने वाले आगामी प्रदेश समागम में प्रतिभाग करने के लिए अहर्ता प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी ने उपस्थित सभी टीम लीडरों को उनकी मेधा एवं कौशल की सफलता के लिए बधाई देते हुए उन्हें आगामी प्रदेश समागम की शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की प्रदेशिक संगठन आयुक्त रविंद्र कौर सोखी वाराणसी ने किया तथा इसमें प्रमुख रूप से दिनेश कुमार यादव, राकेश कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार यादव, गोवर्धन प्रसाद गुप्ता, इनामुल्लाह अंसारी ज्ञान चौहान, राकेश शर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत परिचय आयोजन सचिव डॉ शिव कुमार एवं आभार ज्ञापन डॉ निरंजन कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सुशील कुमार तिवारी, डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, मोहम्मद हलीम, डॉ करमचंद, डॉ राजीव कुमार, डॉ विकास सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।