लुंबिनी, नेपाल। मार्च 8।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर विश्व भर मनाया जा रहा है। महिला दिवस के अवसर पर नेपाल में अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता का आयोजन हमारी हिंदी भाषा, साहित्य के विकास तथा रचनाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्वेश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न हुई है।
नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ” शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल ” द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की काव्य प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस अवसर पर भारत के कई जिले के प्रतिष्ठित कवि तथा लेखक शामिल थे जिसके अंतर्गत ग्वालियर की आशी.प्रतिभा दुबे को ” कविता हेतु प्रथम स्थान आने पर ” महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान ” प्रदान किया गया । देश विदेश से 3 हजार से अधिक रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें उत्कृष्ट रचना के 100 लेखकों को प्रथम स्थान प्रदान कर सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका तथा तंजानिया के रचनाकारों ने सहभागिता दी । आशी प्रतिभा दुबे ग्वालियर जिले की एक क्रियाशील लेखिका हैं जिनकी सैकड़ों रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है तथा उत्कृष्ट लेखन के लिए दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। प्रतियोगिता आयोजक टीम ने उत्कृष्ट सभी रचनाकारों का फ़ोटो सहित विस्तृत परिचय विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक परिचय डायरेक्ट्री में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सभी रचनाकारों को निःशुल्क ई प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। प्रतियोगिता में भारत के 20 राज्यों के सैकड़ों महिला पुरुष प्रतिभागियों की सहभागिता रही थी। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – ” भाषा और साहित्य के विकास के लिए ही शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल विगत कई वर्षों से नेपाल में विभिन्न ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है।