
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा।। गुर्जर शिरोमणि स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन विजय पैलेस गुढ़ा रोड बांदीकुई पर दिनाँक 27 मार्च 2023 को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक गजराज खटाणा जी थे। मानसिंह गांगुली जी ने बताया कि आप सभी रक्तदान करके मानवता का फर्ज निभाय। अतः आपसे निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसको सफल बनाएं।
गुर्जर समाज के मसीहा कर्नल बैंसला जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करी। इस मौके पर घनश्याम जोधपुरा,चतरसिंह बासड़ा,मानसिंह गांगुली,अमित गुर्जर,अभिषेक डोई, हिम्मतसिंह, अशोक गुर्जर,नमो चेची,ओमप्रकाश, दिनेश मोराडी आदि सदस्य मौजूद थे।