
*पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जिला/शहर कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है उसी कड़ी में आज वाराणसी में जिला/महानगर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हु*
:– आज दिनांक 08 जुलाई को नरिया स्तिथि एक लान में वाराणसी जनपद के जिला/महानगर कमेटी के नव गठित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी व डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र माल्यार्पण पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
*शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय रहे उन्होंने पदाधिकारीयो को शपथ दिलाया*
*कार्यक्रम का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया*
*प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की* उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां एक ही मंच पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में, जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाकर यह संकल्प दिलाया जायेगा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लड़ेंगे।और हम सब एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में :– प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,भगवती चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पंकज सोनकर,धर्मेन्द्र तिवारी,फसाहत हुसैन बाबू,राजीव गौतम,मनीष मोरोलिया,ओमप्रकाश ओझा,सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा,अनिल श्रीवास्तव, विजय शंकर मेहता,सीताराम केशरी,प्रमोद पाण्डेय,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, गुलशन अली,वीरेन्द्र कपूर,डॉ राजेश गुप्ता,वकील अंसारी,अरुण सोनी,सतनाम सिंह,अशोक सिंह,राजीव राम,श्रीप्रकाश सिंह,घनश्याम सिंह,सुनील राय,दिलीप चौबे,अलीशा सोनी,सरिता पटेल समेत जिला/महानगर के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।