
आज नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्ष /शहर अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नैना रिसोर्ट बहादुरपुर में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्री तनुज पुनिया सांसद बाराबंकी शामिल हुए सांसद श्री तनुज पुनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से काम करना होगा संगठन पार्टी का एक मज़बूत कड़ी है इस को हम सब और मज़बूत करेंगे,
जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने कहा कि जनता के सुख -दुख में कांग्रेसी शामिल होंगे, ज़मीनी स्तर पर संगठन को और मज़बूत किया जायेगा, न्याय पंचायत व बूथ स्तर कमेटी का गठन मजबूती से किया जायेगा, बैठक में आगामी रणनीतियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया,जनता की सेवा और संगठन की मजबूती ही हमारा संकल्प हैं! जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी!
देश की सांप्रदायिक जातिवादी ताकतों को हराने एवं समाजिक समरसता व भाई चारा बनाये रखने व संबिधान विरोधी ताकतों से सविधान को बचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कांग्रेस काम करेगी!
कार्यक्रम का संचालन राजीव सिंह किया
समारोह में प्रभारी मुईद अहमद, सह प्रभारी फरहान वारसी, शत्रुघ्न सिंह,मो. आसिफ, ओम प्रकाश दुबे, अरविन्द चतुर्वेदी, अल्लू मियाँ, राजेश श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, विजय पासी, शकील इदरीसी राधेश्याम धोवी, अर्जुन पासी, राम लखन शुक्ला, भोला तिवारी, जायस चेयर मैन मनीषा, क्लावती मौर्या, राम बरन कश्यप, मुन्ना सिंह, शुभम सिंह, राहुल गुप्ता, प्रशांत दुबे, विनय दुबे, किरन देवी, सबीना, राम दत्त यादव, ताहिर फारुकी, मीडिया प्रभारी फिरोज आलम, वरिष्ठ कांग्रेस जन ,AICC,PCC,फ्रंटल के सभी जिलाध्यक्ष व जिला कमेटी व ब्लाक/नगरअध्यक्ष सैकड़ो लोग शामिल हुये!