प्रयागराज 9 अगस्त। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने लोकसभा में प्रयागराज फुल मेट्रो रेल पर जल्द कार्य योजना बनाने की मांग किया उन्होंने कहा कि लाइट मेट्रो से काम नहीं चलेगा।यह जानकारी देते हुए सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद ने सदन में कहा कि अखिलेश सरकार में डीपीआरओ तैयार हो गया था फुल मेट्रो रेल का लेकिन लगभग सात साल से भाजपा की सरकार में प्रयागराज मेट्रो पर एक कदम आगे नहीं बढ़े बल्कि फुल मेट्रो की जगह लाइट मेट्रो की बात चल रही हैं जो गलत है 70 लाख के लगभग घनी आबादी हर तरफ जाम का झाम वाले शहर प्रयागराज और उसके आसपास के सटे जिले का केंद्र भी प्रयागराज ही हैं तो यहाँ फुल मेट्रो रेल ही चाहिए।उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट सहित हर साल माघ मेला में करोड़ों लोगों का आवागमन होता हैं इसलिए प्रयागराज की पौराणिक, धार्मिक महत्ता को देखते हुए फुल मेट्रो रेल परियोजना पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य चालू हो उसके बनने में भी टाइम लगेगा तब तक प्रयागराज में जाम की समस्या और विकराल हो जायेगी इसलिए यथा शीघ्र कार्य चालू हो।
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर वर्तमान- भविष्य की राजनीति पर चर्चा किया तथा साथ में समाजिक मुद्दे पर भी गम्भीर विचार अदान प्रदान हुए तथा प्रयागराज राहुल गांधी का पुस्तैनी शहर हैं तो उसके विकास पर भी चर्चा हुई।