
काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष ,हिंदी साहित्यकार ,चिंतक प्रो.चौथीराम यादव जी के निधन पर उनके अंतिम यात्रा में हरिश्चंद्र घाट शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए प्रदेश अध्यक्ष ,इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी श्री अजय राय जी।उन्होंने चौथीराम यादव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए व उनके परिवारजनों ,शुभचिंतकों से मिलकर सम्वेदना प्रकट किए।
*अपनी सम्वेदना व्यक्त करने हुए प्रदेश अध्यक्ष ,प्रत्याशी इंडिया गठबन्धन अजय राय ने कहा की* — काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष ,सुप्रसिद्ध लेखक व चिंतक साहित्यकार चौथीराम यादव जी के निधन से मन बेहद व्यथित है।एक साहित्यकार के रूप में चौथीराम यादव जी ने जो ख्याति अर्जित की थी, उससे कहीं अधिक उन्होंने एक आलोचक, लोक जागरण और ओबीसी ,दलित चिंतक तथा ऐक्टिविस्ट के रूप में पूरे भारतवर्ष में ख्याति अर्जित किये।जीवन के अंतिम समय तक उन्होंने अपने वैचारिकी और लेखन में पूरी सक्रियता से संलग्न थे।बीएचयू के हिन्दी विभाग से प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी एक युवा की तरह साहित्य ,संस्कृति एवं सामाजिक जीवन के मोर्चे पर निरंतर सक्रिय व जागरूक भूमिका के संवाहक थे।वह साहित्य के एक गंभीर अध्येता, कुशल एवं ओजस्वी वक्ता व चिंतक थे।उनके द्वारा साहित्य संवर्धन के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य किए गए,वह अनुकरणीय व अतुलनीय हैं और आने वाली पीढ़ियां उससे मार्गदर्शित होती रहेगी।ऐसे विद्वान शख्सियत को हम पुनः श्रद्धांजलि अर्पित करने है । बाबा विश्वनाथ जी अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों को हम अपनी संवेदना प्रकट करते है।