
बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से डॉ उमेश सिंह को अपना कैंडिडेट बनाया है, इसकी घोषणा बसपा के कॉऑर्डिनेटर विनोद बागड़ी ने एक कार्यक्रम में की. उमेश सिंह मूल रूप से गाजीपुर सैदपुर (सुरक्षित) विधानसभा के मुड़ीयार गांव के रहने वाले हैं और वो छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में गाजीपुर पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. बसपा ने यहां से डॉ उमेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर लोगों को चौंका दिया है.