
वाराणसी। रविवार की देर शाम बाइक चेकिंग के दौरान एक युवक को रोकने पर बवाल मच गया। दरअसल त्योहारों के मद्देनजर दशाश्वमेध थाने की पुलिस सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने तेजी से जा रहे बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार एक युवक को रोका। जिसके बाद वह युवक आक्रोशित हो गया और पुलिसकर्मियों से ही उलझ पड़ा।
देखते ही देखते युवक इतना ज्यादा आक्रोशित हो गया कि वह पुलिस कर्मियों को धमकाने लगा। पूरी घटना सीसीटीवी फूटेज में रिकॉर्ड हो गयी। साथ ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के साथ बदसलूकी कर रहे युवक को जब समझाने की कोशिश की गयी तो उसने धक्का मुक्की भी की और मारपीट भी किया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गले में भगवा गमछा लपेटे हुए अपने साथियों संग आया और पुलिस को रौब दिखाने लगा। इस मामले में एसआई आंनद प्रकाश की तहरीर पर पांच नामजद समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा और 7 क्रिमिनल ला एक्ट सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है