
ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के प्रभारी विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद? पुखरायां में आयोजित ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सम्मेलन में शामिल होने हेतु, अपने कई दर्जन पदाधिकारी के काफिले के साथ जा रहे थे , जिसमें उन्हें अकबरपुर से पुखरायां हाईवे पर एक गंभीर घायल व्यक्ति दिखाई दिया, जिसका बहुत तेजी से खून बह रहा था वह वह व्यक्ति बेहोश अवस्था में था, जिसे देखकर विवेश यादव ने अपने काफिले को रुकवाकर ऑपरेशन विजय योद्धाओं के सहयोग से घायल व्यक्ति को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में लिटाकर पुखरायां सीएससी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही सीएससी अस्पताल के डॉक्टर एवं उपस्थित स्टाफ को अपना परिचय देते हुए, घायल व्यक्ति को तत्काल हर संभव आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कहा, जिस पर वहां के डॉक्टर एवं स्टाफ ने घायल व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी व घायल की हालात नाजुक देख वहां से कानपुर जिला अस्पताल में रेफर किया।
जिसकी जानकारी जब क्षेत्रीय लोगों को हुई तो उन्होंने घायल के परिजनों को बताया जिस पर घायल के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि घायल व्यक्ति का नाम राकेश कुमार उर्फ रवि सविता है, व उनके पिता का नाम बालकृष्ण सविता है, जो दीनदयाल नगर, पुखरायां, कानपुर देहात के रहने वाले हैं, जिन्होंने अस्पताल पहुंच विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद राष्ट्रीय महासचिव ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग एवं उनके साथ सहयोग करने वाले सभी ऑपरेशन विजय योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग जो सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने के साथ-साथ सर्व समाज हर दुख एवं सुख में हमेशा खड़ा रहने वाला संगठन है, जो लगातार इसी तरह की प्रक्रिया पिछले 11 वर्षों से करता आ रहा है।
साथ ही अपने कार्यालय पहुंचे विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद, राष्ट्रीय महासचिव ऑपरेशन विजय ने कहा कि घायल पड़े व्यक्ति की सहायता कर उसकी जान बचाने से बढ़कर अन्य कोई जरूरी कार्य इस धरती पर नहीं है, जिसे आम जनता को अपना बेसिक कर्तव्य मानते हुए, हर हालत में निभाना चाहिए। क्योंकि घायल व्यक्ति की जरा सी देरी में जान जा सकती है।
विवेश यादव के साथ घायल राकेश कुमार सविता को अस्पताल पहुंचाने वालों में विजय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऑपरेशन विजय, शशि भान सिंह उर्फ संजय यादव (जिलाध्यक्ष) ऑपरेशन विजय कानपुर देहात, सुखबीर सिंह (जिलाध्यक्ष) ऑपरेशन विजय कानपुर नगर, राधेश्याम यादव राधे राधे ट्रांसपोर्ट मलिक, राम सिंह, अभिषेक पांडे सहित बड़ी संख्या में ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी एवं योद्धा शामिल रहे।