
मऊ
*उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में आज आम आदमी पार्टी मऊ के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है और उससे कहीं अधिक मात्रा में मधुशालाएं खोल रही है जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से लगभग 26हज़ार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए तथा 27हज़ार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है, वहीं दूसरी तरफ 2024 में 27308 मधुशालाएं खोली गई। हम उत्तर प्रदेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशालाओं को खोलने की राजनीति नहीं चलने देंगे।हमारे जनपद मऊ में लगभग 1032 सरकारी विद्यालय है उसमें से 341 सरकारी स्कूल बंद होगे। सरकार यह नेगेटिव बना रही है कि हम केवल 4000 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं जबकि यह केवल पहले चरण का आंकड़ा है इनकी असली योजना 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की है।जनसंख्या बढ़ रही है और विद्यालय बंद हो रहे है।प्राइवेट स्कूल की संख्या बढ़ती जा रही है और उसमें लूटपाट जारी है अगर यूपी की सरकार केजरीवाल मॉडल के तहत सरकारी विद्यालयों से कुछ सीखती तो इस तरह सरकारी विद्यालय बंद नहीं कराने पड़ते और आम जनता प्राइवेट के स्थान पर सरकारी स्कूलों को महत्व देती लेकिन इस सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं शराब है। पिछले साल यह सरकार उत्तर प्रदेश वालों को 52000 करोड़ की शराब पिला दी, उसके बाद भी इसे चैन नहीं है। इस बार उसने लक्ष्य रखा है कि हम उत्तर प्रदेश वालों को ₹55000 करोड़ की शराब पिलाएंगे, भले ही उनके घर बर्बाद हो जाएं, परिवार लुट जाए। यदि आज हम चुप रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर परचून की दुकान और ठेले पर शराब बेंचेगी और पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को शराब में डुबो देगी। प्रदर्शन करने वालों में अविनाश कुमार लाला, पुष्पेंद्र राणावत,गुलशन सिन्हा,सुभाष यादव,इकबाल अहमद,अंकुर यादव, महेन्द्र यादव,बिपिन कुमार,मोहम्मद असलम,संजय राजभर,मेनका यादव,महंगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।