
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्यारे लाल ज़िला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भी निरीक्षण करके मरीजों से दवाओं की उपलब्धता और परेशानियों के बाबत बात की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पर्याप्त दवा का इंतजाम है। सुविधाएं भी संतोषजनक हैं। बुखार का प्रकोप है मगर मरीजों को समुचित उपचार डॉक्टरों की निगरानी में मिल रहा है। किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। मीडिया से बातचीत में बृजेश पाठक ने कहा कि गुंडे मीडिया या जेल में होगे या प्रदेश के बाहर होगे और माफिया राज का सफाया किया जायेगा