
दौसा जन सहयोग सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तवीर सियाराम आलुदा ने डोनेट कर मिल पेश की । जिला अस्पताल दौसा में मरीज पुष्प देवी बैरवा निवासी बासना जिन्हे प्रसव डेंगू बीमारी के दौरान हीमोग्लोबिन की मात्रा लगातार रह गया था, पति उम्मेद बैरवा रक्त देने ब्लड पहुंचा पर पति का ब्लड ग्रुप O+ था वो ब्लड मरीज के साथ मैच नही हुआ तो उन्होंने समिति से संपर्क किया और सियाराम आलूदा जो एक प्राइवेट कंपनी में दिल्ली जॉब करते हैं, अपनी छुट्टियां मनाने घर आए थे, मदद के लिए आगे आए और अस्पताल पहुंचकर अपने जीवन का दूसरा रक्तदान (A+) किया । रक्तवीर सियाराम का कहना हैं कि यह मेरा धर्म है और मैं खुश हूं की किसी अनजान का जीवन बचाने में मैं कुछ काम आ सका, और यह रक्तदान कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं आगे भी निरंतर हर 3 महीने में रक्तदान करता रहूंगा । समिति के साथ सुखदेव महावर , अनिल नकवाल, कजोड़ मल मीना, भरत शास्त्री , अशोक डागोलाई, भगवान सहाय, मोहन गोठड़ा, महेश रानीवास मौजूद रहे ।