मऊ: जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित होकर के जुलूस की शक्ल में पहुंचकर कलेक्ट्रेट के सामने पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुराग ठाकुर देश के ओबीसी दलित और आदिवासियों का अपमान किया है और प्रधानमंत्री जी ने अनुराग ठाकुर के बयान का समर्थन करके देश के सबसे बड़ी अदालत लोकसभा का अपमान किया
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि भाजपा के नेता ओबीसी दलित और आदिवासियों को बुरी नजर से देखते हैं हमारे नेता और सदन में विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी जी ने पूरे देश में जातिगत जनगणना करके गरीब आदिवासी दलित और पिछड़ों को सम्मान दिलाना चाहते हैं वहीं भाजपा के नेता जातिगत जनगणना से भाग करके दलित व आदिवासी और ओबीसी के विकास को अवरुद्ध करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उनके ऊपर टिप्पणी करके अपनी नीच मानसिकता का परिचय पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया है
प्रदेश सचिव पूजा राय ने कहा कि अनुराग ठाकुर राहुल गांधी से माफी मांगे नहीं तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी भारतीय जनता पार्टी को गरीब तपके के लोग पसंद नहीं है उन्हें मिटाने के लिए भजपा अपनी रणनीति पर काम कर रही है पूर्व केंद्रीय मंत्री संसद में जो बात कही उसे संसद के कार्रवाई से हटा दिया गया परंतु नरेंद्र मोदी ने उसे ट्वीट करके दलित आदिवासी और पिछड़ों के बारे में अपनी गलत सोच को उजागर करने का काम किया है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से , ओमप्रकाश ठाकुर, संजय यादव, शिला भारती,राणा खातून,छोटेलाल,बीरेन्द्र कुशवाहा ,मनसा राजभर, मिना भारती, धर्मेन्द्र सिंह,उदय प्रताप राय, रमण पांडेय,मधुसूदन तिवारी अबुलफैज, सम्पत मौर्य, सर्वेश कुमार, बिनोद कुमार ,रामकरण यादव, सिकंदर प्रसाद , विजय शंकर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी , सुखचैन, राधेश्याम बन्धु, तौसीफ ईलाही आदी सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।