
दिनांक: 09-07-2025 को उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में चल रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद गाज़ीपुर में उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर डॉ अनीता कुमारी के मार्गदर्शन में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय वृक्षारोपण अधिकारी डॉ. हसीन अहमद, NSS तथा रोजर्स रेंजर्स के नेतृत्व में संस्था परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस अभियान में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्राएं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकार एवं विश्वविद्यालय के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मनीष कुमार सोनकर का भी विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रकृति के संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।
महाविद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि रोपित पौधों की देखरेख नियमित रूप से की जाएगी ताकि वे पूर्ण विकसित वृक्ष बन सकें और पर्यावरण को समृद्ध बना सकें।