
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने के दावे पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने सवाल उठाए हैं। योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में एक साथ पौधरोपण कर विश्व रिकार्ड बनाने का दावा किया है। इसी अभियान के तहत अमेठी में 45 लाख से अधिक पौधे लगाए गए
एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए पौधे कहीं दिखाई नहीं देते। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पौधे लगाए जाने चाहिए, वहां सिर्फ आवारा पशु ही नजर आते हैं। उनका कहना है कि यह वृक्षारोपण अभियान सिर्फ फाइलों तक ही सीमित है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
दीपक सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2027 में जब भाजपा सत्ता से जाएगी, तब यह अभियान ‘वृक्षारोपण घोटाले’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने सरकार के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी फाइलों में गांव का माहौल गुलाबी दिखाया जा रहा है, लेकिन ये आंकड़े और दावे सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।