
*👉अपने माता-पिता की याद में अखंड पाठ हवन यज्ञ व भंडारा करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा माता-पिता ही धरती के असली भगवान
*👉अपने माता-पिता से सच्चे दिल से आशीर्वाद प्राप्त करने वालों का दुनिया की कोई ताकत कुछ नहीं बिगाड़ सकती- शिवमंगल सिंह*
*👉अपने माता-पिता को दुखी व अपमानित करने वाले धरती पर कभी सुखी नहीं रह सकते, उनका विनाश सुनिश्चित- शिवमंगल सिंह*
*👉शिवमंगल सिंह आईपी ने अपनी मां की 21वीं एवं पिता की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के साथ किया अखंड पाठ, हवन यज्ञ व भंडारा*
माता-पिता को धरती का भगवान बताते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने अपनी मां की 21वीं एवं पिता की 37वीं पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष की भांति अखंड पाठ हवन यज्ञ व भंडारा करते हुए कहा कि जिन्होंने हमें इस धरती पर अवतरित कर लंबे समय तक ना सिर्फ पाल पोश कर बड़ा किया बल्कि अपनी शक्ति के अनुसार सशक्त भी बनाया वह कोई साधारण पुरुष नहीं बल्कि धरती के साक्षात हमारे लिए धरती के भगवान हैं, और समाज के जो लोग अपने माता-पिता को भगवान मानकर उनकी सेवा भाव करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर उनका हृदय से आशीर्वाद लेते हैं, उनका दुनिया की कोई शक्ति कुछ नहीं बिगाड़ सकती वही जो लोग अपने माता-पिता को दुखी कर उन्हें अपमानित करते हैं, उन्हें दुनिया की कोई ताकत बचा भी नहीं सकती। उनका जीवन बर्बाद होना सुनिश्चित है।
उपरोक्त भावना व्यक्त करते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने ना सिर्फ अपने माता-पिता याद में हवन यज्ञ अखंड पाठ व भंडारा किया बल्कि अपनी तीन पीढियां के साथ उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके ऐतिहासिक अवसरों को याद किया।
ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी की माता श्रीमती रामकली देवी एवं पिता श्री महादेव प्रसाद जी को फूल माला एवं पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि देने वालों में शिवमंगल सिंह आईपी, सुचेता यादव, विवेश यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद), विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट), प्रियंका यादव (एडवोकेट), शारदा देवी, अनीता यादव (एडवोकेट), सपना यादव, प्रखर पाठक, सृष्टि यादव, सूर्यवी यादव, चंद्रवी यादव, मनीषा, शिवानी यादव, राम गुप्ता सहित भारी संख्या में पारिवारिक एवं ऑपरेशन विजय कार्यालय पदाधिकारी शामिल हुए।