प्रयागराज 13 जून।पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया कि नीट 2024 परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराया जाय ताकि मेधावी छात्रों के साथ न्याय हो सके।
पूर्व सांसद ने कहा कि इस परीक्षा परिणाम को लेकर हर तरफ आक्रोश व्याप्त है देश के कई हिस्से से परिक्षार्थी के आत्महत्या की खबरें आ रही हैं और छात्र अभिवावक लगातार आंदोलनरत हैं तो इस नीट 2024 परीक्षा को आयोजित करने वाली संस्था की कार्यशैली पर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही हैं।इसलिए नीट2024 की परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराई जाय और उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि लगातार हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली पर अंकुश लग सके।