
यूपी की राजधानी लखनऊ में कल से यूपी पुलिस की हेल्पलाइन में काम करने वाली महिलाएं वेतन बढ़ाने और ज्वाइनिंग लेटर की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. कम्युनीकेशन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं महिला कर्मचारी. लेकिन इस तमाम महिलाओं की बात सुनने के बजाय यूपी पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी और वहां से हटने के लिए कहा. जब उन महिलाओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने उन्हें जबरदस्ती वहां से हटा दिया, और कुछ महिलाओं को हिरासत में भी लिया है