
Oplus_131072
अमेठी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में इस समय अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं, जो 1975 की घोषित इमरजेंसी से कहीं अधिक खतरनाक हैं। दीपक सिंह ने कहा कि “1975 की इमरजेंसी घोषित थी और उसका मूल्यांकन इतिहास में हुआ है, लेकिन आज की इमरजेंसी अघोषित है और उससे भी ज्यादा घातक है। लोकतंत्र की आत्मा पर हमला हो रहा है। विपक्ष को कुचला जा रहा है, मीडिया को दबाया जा रहा है और सीबीआई व ईडी जैसी एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक औजार बन चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के सैकड़ों नेताओं को जेल में डाला गया है और 10 हजार से ज्यादा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है और लोकतांत्रिक संस्थाएं सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 1975 की इमरजेंसी को लेकर पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि वह फैसला ठीक नहीं था, लेकिन आज जो हालात हैं वे और अधिक चिंताजनक हैं, क्योंकि ये बिना घोषणा के किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए संवाद का रास्ता अपनाने की अपील की। साथ ही कहा कि देश की जनता इन सब बातों को देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।