WhatsApp लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए और काम के फीचर लेकर आया है। इसी बीच मेटा ने अब एक और दमदार फीचर शुरू किया है। इस सुविधा के माध्यम से आप अन्य ऐप से भी डायरेक्ट व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट शेयर कर सकेंगे। इसका मतलब है आपको बार-बार व्हाट्सएप पर अलग से स्टेटस अपडेट नहीं करना पड़ेगा। आप किसी भी ऐप से व्हाट्सएप पर स्टेटस शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp का नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है
WABetaInfo के अनुसार, ये नया फीचर ऐप स्टोर पर iOS 25.22.83 के लिए मौजूद WhatsApp बीटा वर्जन में देखा गया है। अब जब भी कोई यूजर स्क्रीनशॉट के हिसाब से फोटो या वीडियो शेयर करना चाहेगा तो iOS शेयर में My Status शेयर करना शो होगा।
📝 WhatsApp for iOS 25.22.83: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to share status updates from other apps, and it's available to some users!
Some users can get this feature through earlier updates.https://t.co/KjdUcnXn1L pic.twitter.com/t4F8vXBdHt— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 24, 2025
पहले किसी अन्य ऐप से फोटो-वीडियो को स्टेटस पर अपलोड करने के लिए आपको व्हाट्सएप को टारगेट ऐप बनाना होता था। अब नए अपडेट के साथ आपको सीधे iOS शेयर शीट से My Status पर क्लिक कर मीडिया स्टेटस में शामिल होने का विक्लप मिलेगा । इसका फायदा यह होगा कि डेमोक्रेट को बार-बार व्हाट्सएप ओपन करने की जरूरत नहीं है।
WhatsApp ने किन यूजर्स को दिया नया फीचर
अगर आप iPhone ग्राहक हैं तो ये सुविधा जल्द ही आपको मिल सकती है। कंपनी इसे धीरे-धीरे शुरू कर रही है। ये फीचर आने के बाद स्टेटस अपडेट करना और भी आसान होगा। iOS यूजर को बेहतर और तेज़ व्हाट्सएप एक्सपीरियंस मिलेगा।
यदि आप व्हाट्सऐप बीटा यूजर हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। जल्द ही इसे सभी पसंदीदा ग्राहकों के लिए शुरू किया जाएगा। अगर आपको भी ये फीचर ना दिखे तो एप्पल स्टोर से अपना व्हाट्सएप अपडेट जरूर करें।









