गूगल ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत गूगल वन के सभी क्लाउड स्टोरेज प्लान सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में उपलब्ध हैं।
Credit By social media
यूजर्स 30GB से लेकर 2TB तक के स्टोरेज वाले प्लान चुन सकते हैं। शुरुआती तीन महीनों के लिए कुल 33 रुपये देने होंगे, उसके बाद रेगुलर प्राइस लागू होगा।
Credit By social media
गूगल वन के प्लान में Lite प्लान 59 रुपये प्रति माह में 30GB, बेसिक प्लान 130 रुपये में 100GB, स्टैंडर्ड प्लान 210 रुपये में 200GB और प्रीमियम प्लान 650 रुपये में 2TB स्टोरेज देता है।
Credit By social media
एनुअल पेमेंट करने पर यूजर्स 37% तक की बचत कर सकते हैं। इस दिवाली ऑफर में ये सभी प्लान क्रमश
Credit By social media
479 रुपये, 1560 रुपये, 1600 रुपये और 4900 रुपये में मिल रहे हैं। ऑफर का लाभ उठाने के लिए Google One ऐप में साइन इन करें
Credit By social media
Membership Plans चुनें, Get Discount पर टैप करें और पेमेंट मेथड वैरिफाई करके सब्सक्राइब बटन दबाएं।
Credit By social media
यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैध है और सीमित समय के लिए है, इसलिए यूजर्स को जल्दी निर्णय लेना चाहिए।