Credit By social media

धनतेरस के मौके पर देशभर में सोने-चांदी की खरीदारी की होड़ मची हुई है। मुंबई के झावेरी बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

Credit By social media

18 अक्टूबर को सोने की कीमत 1.35 लाख रुपये से गिरकर 1.31 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि चांदी के दाम 1.95 लाख रुपये से घटकर 1.65 लाख रुपये प्रति किलो हो गए हैं।

Credit By social media

लोग इस अवसर पर सोना-चांदी निवेश के तौर पर खरीद रहे हैं और शगुन के रूप में भी खरीदारी कर रहे हैं ताकि सालभर परिवार और व्यवसाय में बरकत बनी रहे।

Credit By social media

मार्केट में सिक्के, बिस्किट और आभूषणों की भी खरीदारी जोरों पर है। इस बार युवाओं और Gen Z ने भी सोने में काफी रुचि दिखाई है।

Credit By social media

विशेषज्ञों के अनुसार, देशभर में आज 45,000 करोड़ रुपये का बिजनेस होने की संभावना है, जबकि केवल मुंबई में 20 से 22 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर अनुमानित है।

Credit By social media

24 कैरेट सोने की कीमत ₹13,278 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹12,171 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,959 प्रति ग्राम है।

Credit By social media

धनतेरस के शुभ मौके पर निवेश और पारंपरिक खरीदारी दोनों के कारण बाजार में उत्साह और सक्रियता देखने को मिल रही है।