Vivo Y500 की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। चीनी कंपनी ने अपने 8200mAh बैटरी वाले फोन को अगले महीने लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह फोन इस साल लॉन्च हुए Vivo Y400 का अपग्रेड होगा। फोन में सर्कुलर रिंग वाला Camera Design दिया जा रहा है। साथ ही, यह पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बहतरीन होगा।
Vivo Y500 इस दिन होगा लॉन्च
Vivo Y500 को चीनी बाज़ार में पेश किया जाएगा। यह फोन 1 सितंबर को लॉन्च किया जायगा। कंपनी ने यह कन्फर्म किया है की इस फोन में 8,200mAh की Battery दी जाएगी। साथ ही, इस फोन IP69+ Water Resistant फीचर को सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को पानी में डुबाने या फिर डस्ट-मिट्टी में गिराने पर भी बुरा नहीं लगेगा।

Vivo का यह फ़ोन SGS गोल्ड लेबल फ़ाइव स्टार ड्रॉप एंड इम्पैक्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगा। कंपनी ने इस बात का दावा किया है, कि इसे माइनस 20 Degree तापमान में 17 घंटे तक रखा जा सकता है। इस फ़ोन को 62,000 से ज़्यादा बार जमीन पर गिराकर टेस्ट किया जा चूका है। फोन की ड्यूरेबिलिटी अच्छी होगी। इसे ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo का यह फोन Vivo Y300 और Vivo Y400 का अपग्रेड होगा। इसमें 8,200mAh की बैटरी के साथ अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। तो वही फ़ोन की बैटरी की बात करे तो बैटरी सिंगल चार्ज में 16.7 घंटे का प्लेबैक है। इसके पिछले मॉडल Vivo Y400 में 6000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जिंग की सुविधा है। वहीं, इसकी Y300 में 6,500mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग है।
Vivo Y400 के दमदार फीचर्स
Vivo Y400 में 6.67 inch का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को समर्थन करता है। Vivo का यह अनोखा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 पर काम करता है, जिसके साथ में 12GB RAM और 256GB तक की Storage का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन और 2MP का दमदार कैमरा मिलेगा।









