Ankita Lokhande की आंखों के सामने Vicky Jain का डरावना हादसा, डॉक्टरों ने दो घंटे की सर्जरी की

Ankita Lokhande की आंखों के सामने Vicky Jain का डरावना हादसा, डॉक्टरों ने दो घंटे की सर्जरी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Vicky Jain और एक्ट्रेस Ankita Lokhande अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। कपल की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। ‘बिग बॉस’ के घर में उनकी केमिस्ट्री और मजेदार नोकझोंक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद दोनों को ‘लाफ्टर शेफ’ में भी लोगों ने जमकर सराहा। उनका खट्टा-मीठा तालमेल और मस्तीभरी बातचीत सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती है। कपल अक्सर हाई-फाई पार्टीज या धार्मिक सेलिब्रेशन के चलते चर्चा में आता है। लेकिन इस बार दोनों किसी खुशी की वजह से नहीं बल्कि चिंता की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, विक्की जैन एक हादसे का शिकार हो गए हैं। इस हादसे के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। फैंस और मीडिया अब जानना चाहते हैं कि उन्हें क्या हुआ और उनकी हालत कैसी है।

टीवी रियलिटी पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन विक्की जैन, जो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति भी हैं, हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनके दाहिने हाथ में गहरा जख्म आया, जिसके लिए उन्हें 45 टांके लगाना पड़े और रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी भी करनी पड़ी। फिलहाल विक्की घर पर हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। विक्की ने बताया कि यह हादसा एक सामान्य दिन के दौरान हुआ। वे दोपहर में छाछ का गिलास उठा रहे थे, जो अचानक फिसल गया। गिलास पकड़ते समय वह उनके हाथ में टूट गया और उनकी हथेली तथा बीच की उंगली गंभीर रूप से कट गई। विक्की ने इसे अपने जीवन की सबसे भयानक दुर्घटना बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हादसे के समय अंकिता लोखंडे टेबल के दूसरी तरफ बैठी थीं और उन्हें देखकर काफी डर गईं। विक्की जैन ने बताया कि इतना खून बह गया था कि उनके कपड़े और वॉशरूम सब खून से भर गए थे। रास्ते में उन्होंने बाएं हाथ से मदद खोजने की कोशिश की, लेकिन अंकिता बस रोती रहीं और कहती रहीं कि इससे क्या होगा। डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि उनकी बीच वाली उंगली के टेंडन को गंभीर क्षति पहुंची थी। इसके लिए दो घंटे की सर्जरी करनी पड़ी और विक्की को रात भर निगरानी में रखा गया। अब उनके हाथ में चार हफ्तों तक प्लास्टर रहेगा और उसके बाद महीनों तक फिजियोथेरेपी की जरूरत पड़ेगी।

इस मुश्किल घड़ी में विक्की अपनी पत्नी अंकिता के समर्थन को नहीं भूलते। उन्होंने भावुक होकर कहा, ‘मेरी मां उस वक्त बिलासपुर में थीं और अस्पताल से लेकर घर तक सब संभाला अंकिता ने। मैं उसे रोते हुए देखता था, लेकिन जब उसने कहा कि विक्की तुम जल्दी ठीक हो जाओगे, तो मुझे अंदर से ताकत मिली।’ अंकिता ने इस हादसे को बुरी नजर का असर मानते हुए एक मंदिर से दूसरे मंदिर तक प्रार्थना की। विक्की ने कहा, ‘वो मेरी ताकत है और मैं उसके बिना ये सब नहीं झेल पाता।’ अंकिता का यह समर्थन और प्रार्थना उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुआ। इस कठिन समय में उनके पति को जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद फैंस भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']