ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा, व्यापार, निवेश और तकनीक में सहयोग को लेकर अहम बैठकें होंगी

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा, व्यापार, निवेश और तकनीक में सहयोग को लेकर अहम बैठकें होंगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। साथ ही भारत-UK कंप्रेहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) पर भी चर्चा होगी, जिसे भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भी कहा जाता है। अगर यह समझौता ब्रिटिश संसद से मंजूरी मिल जाता है, तो दोनों देशों के बीच 90% से ज्यादा सामानों पर टैरिफ खत्म हो जाएगा।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हिस्सा

स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में हिस्सा लेंगे। यहां भारत-UK टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनीशिएटिव (TSI) पर चर्चा होगी। इस पहल के जरिए टेलीकॉम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और क्रिटिकल मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा, व्यापार, निवेश और तकनीक में सहयोग को लेकर अहम बैठकें होंगी

साथ में 100 से ज्यादा प्रतिनिधि

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ इस दौरे में 100 से ज्यादा बिजनेस लीडर्स, यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर और सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियां भी शामिल हैं। इससे जाहिर होता है कि ब्रिटेन भारत के साथ व्यापार, तकनीक और शिक्षा में गहरा सहयोग चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए थे।

विजन 2025 और संयुक्त प्रयास

भारत और ब्रिटेन के बीच कंप्रेहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत विजन 2025 के रोडमैप को आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा। इसके तहत दोनों देश अगले 10 साल में हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। UK-इंडिया बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन रिचर्ड हील्ड के अनुसार यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझा समृद्धि पर आधारित है।

जॉइंट नेवल एक्सरसाइज और व्यापार विस्तार

स्टार्मर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और ब्रिटेन की नौसेनाएं अरब सागर में कोंकण नाम की जॉइंट नेवल एक्सरसाइज कर रही हैं। UK सरकार के आंकड़ों के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के बीच कुल व्यापार अब लगभग 44.1 बिलियन यूरो (लगभग ₹4.5 लाख करोड़) तक पहुंच गया है। इस यात्रा का लक्ष्य 2030 तक इस व्यापार को दोगुना करना है। ब्रिटिश एयरवेज के CEO शॉन डॉयल ने भी भारत में उड़ानों के विस्तार की योजना जताई है। फिलहाल एयरलाइन भारत के पांच प्रमुख शहरों से हर हफ्ते 56 उड़ानें संचालित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']