Tripti Dimri Boyfriend: सैम मर्चेंट संग तृप्ति डिमरी की कैमरे में कैद झलक ने फैंस को कर दिया दीवाना

Tripti Dimri Boyfriend: सैम मर्चेंट संग तृप्ति डिमरी की कैमरे में कैद झलक ने फैंस को कर दिया दीवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Tripti Dimri Boyfriend: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री त्रिप्ती डिमरी आजकल हर जगह चर्चा में हैं। फिल्म एनिमल के बाद से ही वह दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं और अब तो उन्हें “नेशनल क्रश” का खिताब भी मिल चुका है। फिल्ममेकर्स के बीच भी उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। हर कोई चाहता है कि त्रिप्ती उनकी फिल्मों का हिस्सा बनें। वहीं, उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। अक्सर उन्हें अपने बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट किया जाता है। भले ही त्रिप्ती ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन दोनों की साथ में मौजूदगी काफी कुछ बयां कर देती है।

एयरपोर्ट पर दिखा सादगी भरा अंदाज़

हाल ही में त्रिप्ती और सैम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सैम मर्चेंट त्रिप्ती को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे थे। वह अपनी लग्ज़री कार से उन्हें ड्रॉप करने आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले त्रिप्ती कार से उतरती हैं, उसके बाद सैम बाहर आकर उनका सामान निकालते हैं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को केवल “बाय” कहा और बिना किसी खास हावभाव के अपने-अपने रास्ते चले गए। न हग किया और न ही किस, बस एक सादगी भरा पल जीते हुए दोनों अलग हो गए। त्रिप्ती इस दौरान ब्लैक ट्राउज़र और व्हाइट शर्ट में बेहद सिंपल और क्लासी लग रही थीं। वहीं सैम डेनिम और टी-शर्ट में नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फैन्स ने कहा – “सच्चा प्यार”

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा – “सो क्यूट” तो किसी ने इसे “ट्रू लव” बताया। वहीं कुछ फैन्स ने सवाल भी उठाया कि आखिर दोनों ने एक-दूसरे को गले क्यों नहीं लगाया। कई लोगों ने तो हार्ट इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। साफ है कि त्रिप्ती और सैम की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। दोनों का यह सामान्य सा पल भी लोगों को बेहद खास और फिल्मी अंदाज का लगा।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त त्रिप्ती

अगर त्रिप्ती के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और त्रिप्ती के अभिनय की काफी तारीफ हुई। इससे पहले एनिमल में उनकी मौजूदगी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। अब मेकर्स लगातार उन्हें नई-नई फिल्मों में साइन कर रहे हैं। फैन्स भी बेसब्री से उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']