कोच्चि एयरपोर्ट पर Air India विमान में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफ़रा-तफ़री

कोच्चि एयरपोर्ट पर Air India विमान में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफ़रा-तफ़री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Air India की एक और उड़ान तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। यह घटना रविवार देर रात कोचीन (केरल) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 504 में हुई। विमान उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी टेकऑफ से कुछ क्षण पहले पायलट को विमान में तकनीकी दिक्कत का अहसास हुआ। तुरंत ही उन्होंने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को सूचित किया और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को रनवे से हटाकर सुरक्षित रूप से बे पर खड़ा कर दिया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया। एयरलाइन की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि विमान में खराबी की जांच की जा रही है और समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, यात्रियों को दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई।

सांसदों ने सुनाई आपबीती, रनवे पर फिसलने जैसा लगा अनुभव

इस फ्लाइट में कई आम यात्रियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सवार थे। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन, जो एर्नाकुलम से लोकसभा सदस्य हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि टेकऑफ के समय विमान को ऐसा महसूस हो रहा था मानो वह रनवे पर फिसल गया हो। उन्होंने इस घटना को असामान्य करार दिया। बाद में यात्रियों को दूसरी उड़ान से रात करीब 2:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इसी विमान में सवार राज्यसभा सांसद जे.बी. मैथर ने भी बताया कि उड़ान रद्द होने के बाद पायलट ने साफ तौर पर घोषणा की कि यह विमान यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है और सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा।

यात्रियों की परेशानी और एयर इंडिया की सफाई

यात्रियों को इस घटना से काफी परेशानी हुई। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं यात्रा कार्यक्रम भी प्रभावित हुए। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण पायलट ने प्रोटोकॉल के अनुसार उड़ान रद्द की। विमान को तुरंत मेंटेनेंस बे में खड़ा कर उसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइन ने यह भी बताया कि प्रभावित यात्रियों को दूसरी उड़ान उपलब्ध कराई गई और कोचीन एयरपोर्ट को समय रहते सूचित कर दिया गया था। एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताया और यात्रियों से क्षमा मांगी।

लगातार तकनीकी खामियों से बढ़ी चिंता

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की उड़ान तकनीकी खराबी की वजह से रद्द हुई हो। शनिवार को भी मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में इसी तरह की समस्या आ गई थी। उस समय विमान के टेकऑफ की तैयारी के दौरान पुशबैक के समय तकनीकी खराबी सामने आई थी। बाद में क्रू मेंबर्स का ड्यूटी टाइम भी पूरा हो गया, जिसके कारण उड़ान भरना नियमों के खिलाफ और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जोखिम भरा माना गया। एयरलाइन ने उस समय भी यात्रियों से माफी मांगी थी। लगातार हो रही इन तकनीकी समस्याओं ने यात्रियों की चिंता और एयरलाइन की विश्वसनीयता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']