सुपरहिट ब्लॉकबस्टर Saiyaara अब Netflix पर! जानिए कब और कैसे देखें 335 करोड़ की कमाई वाली रोमांटिक फिल्म

सुपरहिट ब्लॉकबस्टर Saiyaara अब Netflix पर! जानिए कब और कैसे देखें 335 करोड़ की कमाई वाली रोमांटिक फिल्म

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डायरेक्टर मोहित सूरी सुपरहिट रोमांटिक फिल्म Saiyaara इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस मूवी ने अपनी शानदार ओपनिंग कर और गानों से फैंस का दिल लिया है। सिनेमाघरों में फैंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली सैयारा अब OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस बीच Saiyaara ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिससे ये पता चला है की ऑनलाइन ये फिल्म कब और कहां देख सकेंगे है। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

Saiyaara OTT पर कब और कहां आ रही है

फिल्म सैयारा ने इस साल हिंदी सिनेमा में तभाई मचा दी है, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। इस फिल्म ऑडियंस और क्रिटिक्स तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते सैयारा ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर हिट हुई है । थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब सैयारा OTT पर रिलीज़ होकर धूम मचाएगी ।

OTT Play Premiere वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 12 सितंबर 2025 को सैयारा OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज की होगी । इस फिल्म को OTT रिलीज का फैंस काफी टाइम से वेट कर रहे हैं। और किसी ने अभी तक सैयारा नहीं देखी तो अब वो लोग OTT पर ये फिल्म देख सकते हैं।

दूसरी तरफ फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल राइट्स को Netflix ने खरीद लिया और ये पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि बड़े पर्दे के बाद सैयारा Netflix पर रिलीज़ होगी।

बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara ने बनाया रिकॉर्ड

Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सरे रिकॉर्ड तोड़ अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस मूवी का लाइफटाइम Box Office Collection 335.55 करोड़ रही थी । दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 568 करोड़ रही थी । खास बात ये है किसी भी डेब्युटांट एक्टर की सबसे ज्यादा बिजनेस करने के मामले सैयारा पहली मूवी बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']