Stocks News: गिफ्ट निफ्टी में आई बड़ी रैली के बीच उम्मीद की जा रही है कि शेयर बाजार आज मजबूती दिखा सकता है। निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना हुआ है और कई स्टॉक्स पर बाजार की नज़र रहने वाली है। आज जिन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है, उनमें वोडाफोन आइडिया, केईसी इंटरनेशनल, टोरेंट पावर, ग्लेनमार्क फार्मा, कोल इंडिया, जेके सीमेंट, इनॉक्स विंड, आईआईएफएल फाइनेंस, जीएमआर एयरपोर्ट्स, ईज माय ट्रिप और वेदांता शामिल हैं। कंपनियों की हाल की वित्तीय रिपोर्ट, नई परियोजनाएं और कॉर्पोरेट गतिविधियां इनके शेयरों पर असर डाल सकती हैं।
वित्तीय नतीजों और नई परियोजनाओं पर फोकस
सबसे पहले बात करें वोडाफोन आइडिया की, तो कंपनी का जून तिमाही का घाटा बढ़कर ₹6,608 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹6,432 करोड़ था। इसके चलते कंपनी के शेयरों में दबाव रह सकता है। वहीं, केईसी इंटरनेशनल को विभिन्न क्षेत्रों से कुल ₹1,402 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे इसके शेयरों में तेजी आ सकती है। टोरेंट पावर भी सुर्खियों में है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कंपनी का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट उद्घाटित किया है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 72 टीपीए है। इसके अलावा ग्लेनमार्क फार्मा ने जून तिमाही में ₹47 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि कुल राजस्व ₹3,264 करोड़ रहा।
बुनियादी ढांचा और ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी घोषणाएं
कोल इंडिया पूंजीगत व्यय योजना के तहत उत्पादन और निकासी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इससे आने वाले समय में इसके स्टॉक को मजबूती मिल सकती है। वहीं, जेके सीमेंट ने राजस्थान और पंजाब में 7 एमटीपीए क्षमता वाले नए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिसकी लागत लगभग ₹4,805 करोड़ होगी। इनॉक्स विंड ने भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। कंपनी ने पहली तिमाही में ₹97 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जबकि इसका राजस्व ₹826 करोड़ तक पहुंच गया।
अन्य कंपनियों की सुर्खियां और निवेशकों की नजर
कॉरपोरेट जगत से आई अन्य खबरों में आईआईएफएल फाइनेंस भी चर्चा में है। कंपनी के होम फाइनेंस सीईओ मोनु रत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 6 अक्टूबर से प्रभावी होगा। वहीं, जीएमआर एयरपोर्ट्स में जुलाई 2025 के दौरान यात्री यातायात 3.9% घटकर 92.72 लाख पर आ गया, जबकि विमान परिचालन भी 2.3% कम होकर 59,220 रह गया। EaseMyTrip ने अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए तीन बड़े अधिग्रहण सौदों की घोषणा की है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कंपनी की पकड़ मजबूत करेंगे। दूसरी ओर, वेदांता पर SEBI ने नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चेतावनी पत्र भेजा है, क्योंकि कंपनी ने बिना अनुमति स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में बदलाव कर उसे स्टॉक एक्सचेंज में पेश कर दिया था।