सरकार ने GST की दरों में कटौती की घोषणा की है। इसके बाद कई बड़े ब्रांड्स ने अपनी स्मार्ट टीवी की कीमतें घटा दी हैं। Thomson, Sony, LG और Samsung जैसी कंपनियों के टीवी अब पहले की तुलना में 5 से 10 हजार रुपये तक सस्ते मिलेंगे। SSPL ने Thomson के सभी स्मार्ट टीवी की नई कीमतें जारी कर दी हैं। Sony ने भी अपनी टीवी की कीमत में 8 से 10 प्रतिशत तक कटौती करने का संकेत दिया है। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होने वाले अपकमिंग सेल में स्मार्ट टीवी को और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा।
5799 रुपये में Smart TV

32 इंच का स्मार्ट टीवी अब 7,999 रुपये में मिलेगा, जिसमें कंपनी ने 1,000 रुपये की कटौती की है। 40 इंच का टीवी अब 11,999 रुपये में मिलेगा, इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है। 43 इंच वाला टीवी 13,499 रुपये में मिलेगा, जिसमें 2,500 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, 50 इंच का टीवी अब 20,999 रुपये में मिलेगा, इसमें 4,000 रुपये की कटौती की गई है।









