Shruti Haasan: 14 अगस्त को सिनेमा घरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ रजनीकांत और नागार्जुन की ‘कुली’ और दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। लेकिन इन सबके बीच श्रुति हासन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गार्ड ने रोकी श्रुति की गाड़ी
दरअसल, श्रुति हासन अपने दोस्तों के साथ चेन्नई के वेट्री थिएटर में ‘कुली’ देखने पहुंचीं। गेट पर पहुंचते ही गार्ड ने उनकी गाड़ी रोक दी। इस पर श्रुति ने हंसते हुए कहा – “प्लीज़ अन्ना… मैं फिल्म की हीरोइन हूं।” उनकी ये मजाकिया रिक्वेस्ट सुनकर उनके दोस्त हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
My man Raayal over performed his duty 🫡 😆
Hilarious moment 😝
Thanks for being with us @shrutihaasan mam … Hope you enjoyed the show !!!#CoolieFDFS in #Vettri
Video credits – Yungraja pic.twitter.com/l0NRkrE6XU
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) August 15, 2025
मालिक ने भी शेयर किया वीडियो
यह वीडियो 23 सेकंड का है जिसे थिएटर के मालिक राकेश गौतमन ने भी एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा – “मेरे दोस्त रॉयल (गार्ड) ने अपना काम बहुत अच्छे से किया। यह बेहद मजेदार पल था। धन्यवाद श्रुति हासन मैम हमारे साथ रहने के लिए। उम्मीद है आपको शो पसंद आया होगा।” इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तारीफें
तमिल-सिंगापुरियन रैपर यंग राजा ने भी इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। यूजर्स लगातार इस वीडियो को रीपोस्ट कर रहे हैं और श्रुति हासन की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “जिस तरह वह गार्ड को अन्ना कह रही हैं उससे उनकी इज्जत साफ झलकती है।” दूसरे ने लिखा – “अब अन्ना किसी को फ्री टिकट नहीं देंगे।”
कुली की धमाकेदार कमाई
लोकश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसमें रजनीकांत हीरो हैं और नागार्जुन विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। श्रुति हासन भी अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सौबिन शाहिर और आमिर खान का भी कैमियो है। खास बात यह है कि यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म है और उनके फिल्मी करियर के 50 साल पूरे होने का भी जश्न है।









