ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका को दिया ताना, मैदान पर फैंस हुए खुश

ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका को दिया ताना, मैदान पर फैंस हुए खुश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषभ पंत चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार वापसी की है। पंत हमेशा से ही अपने बेबाक और खुलकर बोलने वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर वो कुछ ऐसा बोल देते हैं जो तुरंत ही चर्चा में आ जाता है।

पंत ने अफ्रीकी टीम को दिया ताना

जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, तब पंत ने मज़ाक में कहा कि साउथ अफ्रीका के सारे खिलाड़ी आगे की गेंद पीछे से खेलने की कोशिश करते हैं। इसलिए फील्डर अंदर रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ऐसे ही खेलती है। फिर जब कुलदीप यादव गेंदबाजी करने लगे, तो पंत ने रवींद्र जडेजा से कहा कि बावुमा स्वीप शॉट मारता है इसलिए कैच के लिए फील्डर इधर रखो। इसके बाद बावुमा कुलदीप की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच दे कर पवेलियन लौट गए।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन

पहली पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ठीक से नहीं जम पाए। पूरी टीम सिर्फ 159 रनों पर आउट हो गई। टीम के लिए एडम माक्ररम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा रियान रिकेल्टन ने 23 और वियान मुल्डर ने 24 रन बनाए। कुछ बल्लेबाज जैसे मार्को जेसन और केशव महाराज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कसी गेंदबाजी की और पांच विकेट लिए। उनके सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को भी एक विकेट मिला। टीम की गेंदबाजी से साफ दिख रहा है कि भारत ने पहले दिन अच्छी पकड़ बनाई है।

और पढ़ें

[the_ad id='305']