साउथ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की नई फिल्म ‘Revolver Rita दर्शकों के लिए बहुत जल्द बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसने एक्शन और कॉमेडी के जबरदस्त मेल से दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म का टाइटल और अंदाज 2014 में आई कंगना रनौत की ‘रिवॉल्वर रानी’ से मिलता-जुलता है, जो फिल्म प्रेमियों के बीच उत्सुकता और बढ़ा रहा है। कीर्ति सुरेश इस फिल्म में एक दमदार रोल में दिखेंगी जहाँ वह खूब एक्शन करती नजर आएंगी।
नया गाना ‘डेंजर मामा’ हुआ रिलीज़ के लिए तैयार
कीर्ति सुरेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया गाना ‘डेंजर मामा’ रिलीज़ होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया है और बताया कि यह ट्रैक 23 नवंबर को रिलीज़ होगा। इससे पहले फिल्म का पोस्टर भी काफी पसंद किया गया था। ट्रेलर की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है।
‘रिवॉल्वर रीटा’ की रिलीज़ में हुई देरी, अब 28 नवंबर को होगी रिलीज़
फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ को पहले विनायक चतुर्थी के मौके पर 27 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसकी रिलीज़ स्थगित कर दी गई थी। अब यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को पूरे विश्व में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। पैशन स्टूडियोज़ ने सोशल मीडिया पर इस रिलीज़ की घोषणा की है और दर्शकों से फिल्म देखने के लिए उत्सुकता बनाए रखने का आग्रह किया है। यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म दर्शकों के लिए रोमांचक और मनोरंजक साबित होगी।
फिल्म का टाइटल टीजर और कहानी की झलक
फिल्म के टाइटल टीजर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। टीजर में कीर्ति सुरेश का किरदार ठेले से सब्जियां खरीदते हुए दिखाया गया है, जहाँ उनका हैंडबैग एक बदमाश छीन लेता है। बाद में यह बैग चोरों के ठिकाने पर पहुँचता है, जहाँ हथियारों से भरा बैग उन्हें मिलता है। कुछ समय बाद कीर्ति सुरेश खुद चोरों के ठिकाने पर जाकर अपना बैग हथियारों के साथ वापस मांगती हैं। यह सीन दर्शाता है कि फिल्म में एक्शन का तड़का कितना दमदार होगा।
कलाकार और संगीत की बात
फिल्म के मुख्य कलाकारों में कीर्ति सुरेश के साथ राधिका सरथकुमार, सुनील, अजय घोष, रेडिन किंग्सले, सुपर सुब्बारायण और जॉन विजय जैसे नामी कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन जे के चंद्रू ने किया है जबकि संगीत सीन रोल्डन ने दिया है। फिल्म का संगीत और एक्शन दोनों ही दर्शकों के लिए आकर्षक साबित होंगे और यह फिल्म साउथ सिनेमा में एक नया मुकाम स्थापित कर सकती है।








