कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार रात अचानक गुरुग्राम पहुंचे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को उनके आने की भनक तक नहीं थी। एयरपोर्ट से सीधे गैलेरिया मार्केट के Tizziro Cafe पहुंचे, जहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर कॉफी पी।
राहुल गांधी करीब 50 मिनट तक गुरुग्राम में रहे। उन्होंने लोगों से हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम की समस्याओं पर चर्चा की। रात करीब 8:30 बजे गैलेरिया मार्केट पहुंचने वाले राहुल गांधी का यह दौरा इतना गुप्त था कि इसकी जानकारी केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही थी।

नए प्रदेश अध्यक्ष का संकेत
इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा का नया सीएलपी लीडर और प्रदेश अध्यक्ष जल्द नियुक्त होगा। उनके अचानक आगमन से गुरुग्राम में सियासी हलचल बढ़ गई है।
पहले भी कर चुके हैं अचानक दौरा
यह पहला मौका नहीं था जब राहुल गांधी हरियाणा में अचानक पहुंचे हों। इससे पहले भी वह गोपनीय दौरे कर चुके हैं, जिनमें सोनीपत और झज्जर शामिल हैं। वह ऐसे दौरे कर हरियाणा की जमीनी सच्चाई से रूबरू होने की कोशिश करते हैं।
एक बार उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की हालात जानने के लिए उनके साथ ट्रक में सफर किया। इसके अलावा उन्होंने किसानों और पहलवानों से भी मुलाकात की।









