प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। यहां वे समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और भावनगर से 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी भावनगर एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए जवाहर ग्राउंड पहुंचे और वहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ भावनगर का नहीं बल्कि पूरे भारत का है। समुद्र से समृद्धि की दिशा में हमारी यात्रा को केंद्रित करने के लिए भावनगर को चुना गया है। उन्होंने गुजरात और भावनगर के लोगों को इस अवसर पर बधाई दी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत आज विश्व बंधुत्व की भावना से लगातार आगे बढ़ रहा है। हमारा कोई दुश्मन नहीं है, बल्कि हमारी चुनौती है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। उन्होंने कहा कि मिलकर हमें इस दुश्मन को हराना होगा। चाहे चिप हो या शिप, दोनों ही भारत के विकास में योगदान देते हैं। पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही 100 समस्याओं की एकमात्र दवा है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में क्षमता की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने देश की ताकत को नजरअंदाज किया। इसलिए आजादी के 6-7 दशकों के बाद भी भारत वह सफलता नहीं हासिल कर पाया, जिसके हम हकदार थे। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं – लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस-कोटा राज में उलझाया और दुनिया के बाजार से अलग रखा। उनकी नीतियों से देश के नौजवानों को बहुत नुकसान हुआ।
Today, 20th September is an important day for India’s maritime sector and our quest towards self-reliance. At around 10:30 AM, will take part in the ‘Samudra se Samriddhi’ programme in Bhavnagar. Works worth over Rs. 34,200 crores will be inaugurated or their foundation stones…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2025
पीएम ने आगे कहा कि वह भावनगर इस समय इसलिए आए हैं क्योंकि नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। इस साल जीएसटी में कमी के साथ बाजारों में और भी रौनक आएगी। इस उत्सवी माहौल में हम ‘समुद्र से समृद्धि’ का भव्य उत्सव भी मना रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती से लेकर हनुमान जयंती तक पूरे देश में लाखों लोग सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। गुजरात में भी इस दौरान कई कार्यक्रम हुए हैं। कहीं रक्तदान शिविर लगे तो कहीं बड़े स्तर पर सफाई अभियान हुआ। स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए ताकि लोग इसका लाभ ले सकें।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें देश और दुनिया से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना संभव नहीं है, लेकिन जो प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत और संपत्ति है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से सबका दिल से आभार जताया।
इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे। फिलहाल वह भावनगर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने रोड शो किया, जिसमें सड़क के दोनों ओर खड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब साढ़े एक बजे एक समीक्षा बैठक करेंगे और फिर लोथल में बने राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा करेंगे। इसके बाद वह धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। भावनगर में उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 20 सितंबर भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में बेहद अहम दिन है। उन्होंने बताया कि सुबह 10:30 बजे भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां 34,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिनसे पूरे देश के लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही शिपिंग सेक्टर से जुड़ी नीतियों पर भी फोकस रहेगा।
लोथल में पीएम मोदी राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) का निरीक्षण करेंगे और उसकी प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। करीब 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन, शिक्षा, अनुसंधान और कौशल विकास का बड़ा केंद्र बनेगा।









