ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद Pavitra Punia ने सगाई की, मुंबई के बिजनेसमैन ने थामा हाथ, शेयर की तस्वीरें

ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद Pavitra Punia ने सगाई की, मुंबई के बिजनेसमैन ने थामा हाथ, शेयर की तस्वीरें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ फेम Pavitra Punia ने अपनी लव लाइफ को नया मौका दिया है। पहले एजाज खान के साथ ब्रेकअप के बाद अब पवित्रा ने मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ सगाई कर ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मंगेतर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं, हालांकि उनके होने वाले पति का चेहरा नहीं दिखाया गया।

पवित्रा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मंगेतर के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर कीं। लाल गाउन में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं और हाथ में हीरे की बड़ी अंगूठी भी नजर आ रही थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लॉक्ड इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल कर दिया। #पवित्रपुनिया जल्द ही मिसेज ____#NS बनने वाली हैं।’

ब्रेकअप के बाद सच्चा प्यार

पवित्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘हां, मुझे दोबारा प्यार मिल गया है। मैं विदेश जाऊंगी क्योंकि वह और उनका परिवार वहीं हैं। थोड़ा दुख है कि मैं अपने परिवार से दूर रहूंगी, लेकिन उनके साथ समय बिताने के लिए उत्साहित हूं।’

पवित्रा और एजाज खान की कहानी ‘बिग बॉस 14’ से शुरू हुई थी। शो में उनकी केमिस्ट्री, बहस और इमोशनल पल काफी चर्चित रहे थे। सोशल मीडिया पर भी ये कपल खूब सुर्खियों में रहा। अब पवित्रा ने अपने जीवन में नया अध्याय शुरू कर लिया है।

नया जीवन और खुशहाल भविष्य

पवित्रा का कहना है कि अब उन्होंने अपनी जिंदगी को नई दिशा दी है और वह अपने होने वाले पति के साथ खुशहाल जीवन की ओर बढ़ रही हैं। उनके फैंस भी इस खुशखबरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']